चतराःसदर थाने (Sadar Police Station) की पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्कर और बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मनोहर करमाली के नेतृत्व में पुलिस टीम चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ के रामटुंडा तालाब के पास छापेमारी की, जहां से ब्राउन शुगर तस्कर को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही चतरा-इटखोरी मुख्य पथ पर स्थित उंटा मोड से शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है.
चतरा पुलिस ने ड्रग तस्कर और शातिर चोर को किया गिरफ्तार, 45 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद - झारखंड न्यूज
चतरा पुलिस ने ड्रग तस्कर और शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने 45 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ेंःSmuggling in Chatra: चतरा में ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार, 17 पुड़िया बरामद
गिरफ्तार तस्कर मो इरशाद के पास से पुलिस को 600 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा दिखने वाला पदार्थ, 45 ग्राम ब्राउन शुगर, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला है. वहीं शातिर चोर आशीष कुमार यादव के पास से चोरी के मोटरसाइकिल, चोरी में उपयोग किये जाने वाले मास्टर चाबी और कटर पुलिस ने बरामद किया है.
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के बरवाडीह निमेखाप और चोर इटखोरी थाना क्षेत्र के गांधी चौक का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि दोनों अपराधियों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा, तस्कर गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया जा सके.