चतरा: विधानसभा चुनाव से पूर्व चतरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के दौरान सदर थाना पुलिस ने कुल्लू मोड़ इलाके से अपराध की योजना बनाते टाइगर ग्रुप के पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
क्या-क्या मिला
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस की छापेमारी टीम ने 7.65 बोर का दो मैगजीन सहित देसी पिस्टल, 315 बोर का एक देसी कट्टा, 7.65 बोर का 9 गोली, महिला कॉलेज निर्माण में लगे मुंशी से लूटा गया एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल समेत विभिन्न कंपनियों के 10 मोबाइल, 1270 रुपया नकद, दो नकली पिस्टल और ऑल्टो K10 कार जब्त किया है. सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में एसडीपीओ वरुण रजक ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व में विभिन्न मामलों में जेल में बंद कुछ अपराधी बाहर निकलने के बाद किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे है.
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में विशेष छापेमारी टीम का गठन कर अभियान के लिए भेजा गया था. अभियान के दौरान ही टीम ने अपराध की योजना बनाते अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से एक विनोद भुईयां आपराधिक गिरोह टाइगर ग्रुप का सरगना है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों ने ही टाइगर ग्रुप के नाम पर महिला कॉलेज के भवन निर्माण काम में लगे मुंशी और मजदूरों को रंगदारी वसूलने के नियत से हथियार के बल पर अपहरण किया था. जंगल में ले जाकर मारपीट करते हुए उनका मोबाइल छीन कर ठेकेदार से बीस लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी. साथ ही रंगदारी नहीं देने पर भवन निर्माण काम बंद करने की धमकी ठेकेदार को दिया था. इस मामले में टाइगर ग्रुप में शामिल अपराधियों के विरूद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एसडीपीओ ने बताया कि मामले को चतरा पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए लूटे गए मोबाइल की बरामदगी और घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था.
ये भी देखें- कांके विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन, कहा- कार्यकर्ताओं ने दिलाया टिकट