चतराः जिला पुलिस को एक बार फिर टीपीसी के विरोध बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष पुलिस की टीम ने उग्रवादी संगठन टीपीसी के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पांचों उग्रवादियों का गिरफ्तारी जिले के इटखोरी, मयूरहंड, गिद्धौर कटकमसांडी, पत्थलगड्डा क्षेत्र से की है. गिरफ्तार उग्रवादियों पास से भराठी बंदुक, 19 मोबाइल, एक टेंपो, वर्दी, एक पिस्टल बरामद की हैं.
चतरा एसपी ऋषभ झा ने इटखोरी थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों में हजारीबाग के कटकमसांडी का रहने वाला कामेश्वर राणा उर्फ बिरेंद्र राणा, प्रवीण कुमार यादव के साथ इटखोरी थाना क्षेत्र के शहरजाम गांव निवासी उमेश भुईयां उर्फ छोटन भुईयां, ललन कुमार राणा उर्फ ललन कुमार शर्मा और मयूरहंड थाना क्षेत्र के आरा भुसाही निवासी मुन्ना कुमार यादव शामिल हैं. एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इटखोरी, मयूरहंड, गिद्धौर, कटकमसांडी, पत्थलगड्डा क्षेत्र में टीपीसी के हार्डकोर नक्सली बलवंत, अभिनाष, निर्भय, रंजीत समेत पांच सात हथियार के साथ क्षेत्र में सक्रियता देखी गयी है और वे ठेकेदार, ईंट भट्ठे से रंगदारी की वसूली करते हुए क्षेत्र में दहशत बनाने के लिए घटनाओं के अंजाम दे रहे हैं. इसी सूचना पर एएसपी निगम प्रसाद और डीएसपी वरूण देवगम के नेतृत्व में टीम बनाकर छापेमारी अभियान चलाया गया.
चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, TPC के 5 उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार - चतरा में पांच नक्सली गिरफ्तार
चतरा पुलिस को एक बार फिर टीपीसी के विरोध बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष पुलिस की टीम ने उग्रवादी संगठन टीपीसी के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
छापेमारी दल की ओर से उक्त उग्रवादी को गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार उग्रवादी के निशानदेही पर घटना को अंजाम देने में फायरिंग किये गये गोली का खोखा, चितकबरा दर्दी मयूरहंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व के घटनाओं में सड़क निर्माण में लगे मजदूरों के मोबाईल एक मराठी बंदूक और एक देसी 9 एमएम पिस्टल बरामद किया गया है. बता दें कि बीते शनिवार इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरुमदाग स्थित आईटीआई कालेज के पास ठेकेदार से लेवी वसूली के दौरान दहशत बनाने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के मामले में इटखोरी थाना में सी एल ए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.