झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार - opium smugglers

चतरा जिले में सक्रिय अफीम तस्करों के विरुद्ध सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसडीपीओ अविनाश कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चतरा-डोभी मुख्यमार्ग एनएच 99 पर स्थित लरकुआ मोड़ इलाके से एक किलो 800 ग्राम अवैध गीले अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 4, 2021, 10:49 PM IST

चतराः जिले में सक्रिय अफीम तस्करों के विरुद्ध सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसडीपीओ अविनाश कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चतरा-डोभी मुख्यमार्ग एनएच 99 पर स्थित लरकुआ मोड़ इलाके से एक किलो 800 ग्राम अवैध गीले अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर के पास से पुलिस ने बिना नम्बर की बाइक भी जब्त की है.

ये भी पढ़ें-किसानों के समर्थन में 13 फरवरी को पूरे प्रदेश में पदयात्रा निकालेगी कांग्रेस, बैठक में तैयार की गई रणनीति

सदर थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जोरी से दो तस्कर अफीम बेचने मोटरसाइकिल से चतरा की ओर आ रहे हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना प्रभारी को चतरा-डोभी मुख्यमार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था. अभियान के दौरान ही एक तस्कर को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा गया जबकि दूसरा तस्कर पुलिस को देख कर जंगल का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details