चतरा: जिले के टंडवा में स्थापित एशिया की सबसे बड़ी मगध कोल परियोजना में ताला लटक गया है. यहां 13 फरवरी से ही खनन पूरी तरह बंद है. इसका व्यापक असर कंपनी से जुड़े कामगारों पर पड़ रहा है. मगध कोल परियोजना की आउटसोर्सिंग कंपनी में लगभग 1100 वर्कर काम करते हैं. कंपनी में वर्कर तो अस्थायी हैं, पर तकनीकी टीम कई राज्यों से जुड़ी हुई है.
400 वर्कर घर लौट गए
बता दें कि कंपनी में लगभग 500 वर्कर तकनीकी कार्य करने वाले लोग हैं. जिसमें 400 वर्कर नो वर्क नो पे लागू होने के बाद वापस अपने गांव लौट गए. स्थानीय वर्कर भी काम नहीं होने से हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. झारखंड बिहार ओडिशा समेत देश के अन्य हिस्सों से आई तकनीकी टीम के लोगों ने बताया कि नो वर्क नो पे लागू होने से उनके पास वापस घर जाने के सिवाय कोई रास्ता नहीं है. इधर कंपनी में गाड़ियों को भी बाहर भेजने की तैयारी कर ली है.
ये भी पढ़ें-RSS हिंदू और मुस्लिम की सोच रखती है, जबकि कांग्रेस देश की सोच रखती है: रामेश्वर उरांव