चतरा : चतरा संसदीय क्षेत्र से नामांकन करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी मनोज यादव 4 करोड़ 41 लाख 86 हजार 530 रुपये की संपत्ति के मालिक हैं और वो हजारीबाग के बरही विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार विधायक बने हैं.
लोकसभा चुनाव 2019: साढे चार करोड़ के मालिक हैं कांग्रेस प्रत्याशी मनोज यादव, चौथी बार हैं विधायक - ईटीवी झारखंड न्यूज
नामांकन करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी मनोज यादव 4 करोड़ 41 लाख 86 हजार 530 रुपये की संपत्ति के मालिक हैं, मनोज यादव के पास चल संपत्ति के रूप में एक करोड़ 64 लाख 36 हजार 530 एवं अचल संपत्ति के रूप में 2 करोड़ 77 लाख 50 रुपये हैं, इसमें मनोज यादव के नाम अचल के दो करोड़ 50 लाख 41 हजार 153 रुपये हैं.
मनोज यादव के पास चल संपत्ति के रूप में एक करोड़ 64 लाख 36 हजार 530 एवं अचल संपत्ति के रूप में 2 करोड़ 77 लाख 50 रुपये हैं, इसमें मनोज यादव के नाम अचल के दो करोड़ 50 लाख 41 हजार 153 रुपये हैं. उनकी पत्नी के नाम भी एक करोड़ 91 लाख 45 हजार 377 रुपये का सम्पति है. इसके अलावा मनोज यादव के पास एक करोड़ पांच लाख 91 हजार 153 रुपये की चल संपत्ति है. उनके पास नगद चार लाख 56 हजार, बैंक में 37 लाख 52 हजार 977 रुपये हैं.
इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी का शेयर और बाउंड के रूप में दो लाख 75 हजार 359 रुपये हैं. उनके पास 88 लाख 53 हजार 963 रुपये का एनएससी पोस्टल सेविंग और बीमा भी है, साथ ही उनके पास नौ लाख 37 हजार 565 रुपये कीमत का दो मोटर साइकल है. वहीं, एक लाख 80 हजार रुपये का साठ ग्राम सोना है, जबकि पत्नी के पास नगद 2 लाख 72 हजार, बैंक में 7 लाख 30 हजार 680 रुपये का फिक्स डिपॉजिट, ढाई लाख शेयर, 12 लाख रुपये का शेयर और बॉन्ड के साथ-साथ 6 लाख कीमत का दो सौ ग्राम सोना और 21 हजार कीमत का 50 ग्राम चांदी है.