चतरा: जिले में नागरिकता कानून अधिनियम के समर्थन में रविवार को पूरा चतरा शहर बंद रहा. इस मौके पर चतरा जिला मुख्यालय के सभी दुकानों में भी ताले लटके रहे, साथ ही जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा.
CAA के समर्थन में चतरा बंद, लोगों ने लगाए नारे - Chatra closed in support of CAA
नागरिकता कानून अधिनियम के समर्थन में रविवार को चतरा के शहर बंद रहा. इसे लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी चौक-चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये गए थे.
चौक-चौराहों पर पसरा रहा सन्नाटा
पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी चौक-चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किये गए थे. केसरी चौक, जतराहीबाग, अव्वल मुहल्ला और पोस्ट ऑफिस चौक सभी क्षेत्रों में रविवार को सन्नाटा पसरा रहा. हालांकि लंबी दूरी के यात्री वाहनों का परिचालन सामान्य देखा गया.
शांति पूर्वक सीएए के पक्ष में अपना समर्थन
इधर, बंद समर्थकों का आरोप था कि जिला प्रशासन ने सीएए के समर्थन में आयोजित एक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी. इसे लेकर आम लोगों और दुकानदारों की ओर से चतरा बंद कर शांति पूर्वक अपना समर्थन सीएए के पक्ष में दिया गया.