चतराः विधानसभा चुनाव के मतगणना के शुरूआती रुझान आने के बाद महागठबंधन कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं. लगातार तीसरे राउंड में महागठबंधन कोटे से राजद प्रत्याशी सत्यानंद भोक्ता के लगातार तीसरे राउंड में लगभग 6000 वोटों से आगे होने की घोषणा के बाद उनके समर्थक और कार्यकर्ता मतगणना केंद्र के बाहर जश्न में डूब गए हैं.
शुरूआती रुझान के बाद जश्न में डूबे महागठबंधन कार्यकर्ता, कर रहे आतिशबाजी - चतरा में चुनावी नतीजे के बाद जश्न
चतरा विधानसभा में मतगना जारी है. शुरुआती रुझान के बाद महागठबंधन कार्यकर्ता जश्न मनाना शुरू कर चुके हैं. पार्टी कार्यकर्ता पटाखे फोड़ और नारेबाजी कर जीत के लिए निश्चित होकर खुशियां मना रहे.
जश्न मनाते कार्यकर्ता
कार्यकर्ता पार्टी का झंडा लेकर जहां जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. वहीं आतिशबाजी कर बढ़त का जश्न भी मनाने लगे हैं. जश्न में डूबे कार्यकर्ताओं ने कहा है कि सरकार के हिटलर शाही रवैए से जनता त्रस्त थी. जनता ने अपने मतों से सरकार की नीतियों का मुंहतोड़ जवाब देकर गरीबों की सरकार के गठन का संकेत दे दिया है.