चतरा:जिले में कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है. रोज नए पॉजिटिव केस की पुष्टि ने जिले में हड़कंप मचा दी है. इसके बावजूद रैयतों की भूमि लेकर प्रतिमाह करोड़ों की कमाई करने वाला सीसीएल प्रबंधन प्रभावित इलाकों के लोगों के बचाव और सुरक्षा के प्रति लापरवाह नजर आ रहा है.
सीसीएल प्रबंधन बेपरवाह
चतरा के टंडवा इलाके में कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि होने के बाद भी अभी तक सीसीएल प्रबंधन की नींद नहीं खुली है. प्रबंधन ने न तो सीएसआर मद से अभी तक प्रभावित गांवों को सेनेटाइज कराया है और न ही किसी भी प्रकार के राहत बचाव कार्य की शुरुआत इन गांवों में की है. ऐसे में रैयातों और आम ग्रामीणों में प्रबंधन के प्रति आक्रोश है. सीसीएल के नकारात्मक रवैए से क्षुब्ध स्थानीय समाजसेवियों ने प्रबंधन के नकारात्मक रवैया के विरुद्ध आम लोगों की रक्षा और सुरक्षा के लिए मोर्चा संभाल लिया है.
ये भी पढ़ें-सरायकेला-खरसावां के आमदा पोस्ट ऑफिस में लाखों रुपए के घोटाले की आशंका, जांच शुरू