चतरा:घर में घुसकर फायरिंग और वृद्ध महिला को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. वृद्ध महिला को गोली मारकर जख्मी करने की घटना के 24 घंटों के भीतर कांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-टीकाकरण मामले में सीएम समेत पांच मंत्रियों के जिले फिसड्डी, पीएम को करनी पड़ रही है चिंता, भाजपा ने घेरा
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि 2 नवंबर को 2021 को किशनपुर टोमरी के लीला देवी के घर में घुसकर इनकी मां वीफा देवी को उसी गांव के एक व्यक्ति ने कुछ और लोगों की मदद से गोली मार दी थी. इस घटना में महिला घायल हो गई थी. घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मामले में एफआईआर दर्ज की. इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर एसपी राकेश रंजन की ओर से सदर थाना प्रभारी लव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया. एसपी ने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. इसके बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.