रांचीः झारखंड विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में बोकारो जिले में हुई भूखल घासी की कथित भूख से मौत की न्यायिक जांच की मांग को लेकर विपक्षी बीजेपी के सदस्यों ने सदन में आवाज उठाई. जैसे ही सदन की कार्यवाही गुरुवार को शुरू हुई भानु प्रताप शाही ने कहा कि घासी की मौत की न्यायिक जांच हो या मामले में असेंबली कमेटी बने. हाथों में पोस्टर लेकर बीजेपी के सदस्य वेल में चले आए
ये भी पढ़ें-सदन के बाहर पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद के बीच मीठी नोकझोंक, फुरकान ने बीजेपी को बताया बेहतर
हंगामे के बाद शुरू हुआ प्रश्नकाल
वहीं, बंधु तिर्की ने रांची नगर-निगम के क्षेत्र में जुडको की ओर से बनाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास पर आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि यह इलाका शेड्यूल्ड एरिया में आता है. ऐसे में बाहरी लोगों को मकान बनाकर दिया जाना सही नहीं होगा. उन्होंने कहा कि यह योजना बंद हो जानी चाहिए. विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि माननीय सदस्य क्या नहीं चाहते हैं कि प्रश्नकाल चले. उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों पर सेकंड हाफ में चर्चा होगी, वैसे में प्रश्नकाल चलने दिया जाए. इसके बाद प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू हो सकी.