झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में निकाला गया कैंडल मार्च, बिहार की गुलनाज के हत्यारों को फांसी देने की मांग - बिहार की गुलनाज खातून

बिहार में मासूम गुलनाज के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ झारखंड के चतरा में विरोध के स्वर उठ रहे हैं. इस सिलसिले में जिला नौजवान कमेटी के बैनर तले कैंडल मार्च निकालकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

Candle march in Chatra
चतरा में कैंडल मार्च

By

Published : Nov 19, 2020, 11:38 AM IST

चतरा: बिहार के वैशाली में केरोसिन छिड़ककर युवती की हत्या के बाद उबले आक्रोश की आग अब झारखंड पहुंच चुकी है. लोग अब सड़कों पर उतरकर मासूम गुलनाज के हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग करने लगे हैं. गुलनाज खातून को न्याय दिलाने के लिए देर शाम चतरा में जिला नौजवान कमेटी के बैनर तले कैंडल मार्च निकालकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. मार्च पुराना पेट्रोल पंप से निकलकर मेन रोड, केशरी चौक, गुदरी बाजार होते हुए शहादत चौक पहुंची, जहां रैली सभा में तब्दील हो गई.

ये भी पढ़ें-झारखंड के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू, 20 नवंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन पंजीकरण

मौके पर मार्च में शामिल नौजवानों ने गुलनाज के परिजनों को न्याय देने की मांग करते हुए घटना में शामिल सभी बदमाशों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की. मार्च में शामिल लोगों ने कहा कि वैशाली जिले की रहने वाली मासूम लड़की गुलनाज खातून को शादी से इंकार करने पर तीन युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 30 अक्टूबर को केरोसीन छिड़ककर जला डाला था, जिसके बाद 15 नवंबर की रात वह जिंदगी की जंग हार गई. इसके बावजूद अपराधी खुल्लम खुल्ला अभी भी आजाद घूम रहे हैं.

विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि सरकार का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा कहां गया. लोगों ने कहा हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन और भी उग्र रूप धारण करेगा. मौके पर लोगों ने झारखंड सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मामले में बिहार सरकार से पत्राचार करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details