चतरा: चौथे चरण के नामांकन के अंतिम दिन चतरा में करीब डेढ़ दर्जन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन के अंतिम दिन भाजपा के सुनील सिंह सहित कई दलों के प्रत्याशियों ने नामाकंन दाखिल किया. प्रत्याशियों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं को संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए. कई बार प्रत्याशियों के समर्थक एक दूसरे से दो-दो हाथ करते भी नजर आए.
नामांकन के लिए उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़ नामाकंन के दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों का हुजूम चतरा में उमड़ा. जिससे न सिर्फ दिनभर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त रही बल्कि वीवीआइपी मूवमेंट से पुलिस महकमा भी हलकान रहा. अपने प्रत्याशी का नामांकन कराने पहुंची भीड़ में शामिल लोग एक दूसरे को अपने जनाधार से अवगत कराना चाह रहे थे. जिससे कई बार मारपीट तक की समस्या उत्पन्न हो गई. अंततः निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र साहू समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं में आंशिक विवाद भी हुआ. जिसे पुलिस ने बिना समय गंवाए शांत कराई साथ ही निर्वाचन कार्यालय के मुख्य द्वार पर हंगामा कर रहे पार्टी नेताओं व समर्थकों को मौके से हटाया भी गया.
ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019 प्रदेश कांग्रेस के लिए अहम, पिछले चुनाव में नहीं खुला था खाता
नामांकन को लेकर दिन भर समाहरणालय के समीप गहमागहमी की स्थिति बनी रही. जिला निर्वाचन कार्यालय के बाहर दिन भर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जिंदाबाद, मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे. नामांकन के बाद अलग-अलग स्थानों पर प्रत्याशियों के समर्थन में संबंधित पार्टियों ने जन सभा का भी आयोजन किया. जहां विभिन्न पार्टियों के दिग्गज नेताओं का दिनभर जमावड़ा लगा रहा. गौरतलब है कि चतरा संसदीय सीट से 31 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.
अंतिम दिन नामाकंन दाखिल करने वालों में भारत प्रभात के नंदलाल केशरी, सदान विकास पार्टी के अब्दुल रजाक अंसारी, राष्ट्रीय मानव जनक पार्टी से कृष्ण मुरारी मिश्र, राष्ट्रीय देशज पार्टी से विश्वनाथ तिर्की, पूर्वांचल जन पार्टी के आशुतोष कुमार, भारत मोबिन फ्रंट के शौकत अली और सदन विकास पार्टी से रत्नेश कुमार गुप्ता समेत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजेन्द्र साहू, बागेन्द्र राम, प्रमोद टोप्पो, अब्दुला अंसारी, दलेश्वर साव, कृष्णा सिंह और अयूब खान ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.