चतरा: वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लागू लॉकडाउन अवधि में बसों का परिचालन ठप रहने के बावजूद टैक्स कलेक्शन हो रहा है. इससे नाराज बस ऑनर एसोसिएशन अब आंदोलन के मूड में आ चुका है. बकाया पुराना सरकारी भाड़े की मांग और लॉकडाउन अवधि का टैक्स माफी की मांग को लेकर चतरा जिला बस ऑनर एशोसिएशन ने आपात बैठक की.
बस एसोसिएशन करेगा आंदोलन. न्यू बस स्टैंड के समीप जिला बस ऑनर एसोसिएशन के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद बिलाल व संचालन महासचिव प्रवीण कुमार सत्यार्थी ने किया.
बैठक में एसोसिएशन ने लॉकडाउन के दौरान परिवहन व्यवसाय की खराब स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार से 6 माह का रोड टैक्स माफ करने, डीजल में पूर्व की तरह सब्सिडी देने, बीमा राशि माफ करने, इएमआई माफ करने तथा लोकसभा व विधानसभा चुनावों में अधिग्रहित बसों का किराया भुगतान कराने की मांग की है.
यह भी पढ़ेंःलॉकडाउन के बाद कांग्रेस शुरू करेगी सदस्यता अभियान, 10 दिनों में रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति
उन्होंने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है, तो सभी बस ऑनर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. एसोसिएशन ने कहा है कि सरकार की दोहरी नीति से बस मालिकों पर ब्याज के साथ-साथ टैक्स का अत्यधिक बोझ आ गया है, जिससे न सिर्फ हमारी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है बल्कि घर परिवार चलाना भी मुश्किल हो गया है.