झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में बस ने बुजुर्ग को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे को लेकर किया हंगामा - jharkhand news

चतरा में राष्ट्रीय राजमार्ग - 99 पर अनियंत्रित बस से एक बुजुर्ग शख्स को कुचल दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए. बाद में अधिकारियों के समझाने पर वे शांत हुए.

चतरा में बस ने वृद्ध को कुचला

By

Published : Jul 24, 2019, 6:16 PM IST

चतरा: जिले में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. यह हादसा सदर थाना क्षेत्र में किशुनपुर मोहल्ला में हुआ. जहां एक अनियंत्रित बस ने साइकिल सवार बुजुर्ग को रौंद दिया. हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. मुआवजे की मांग को लेकर सड़क भी जाम किया.

चतरा में बस ने वृद्ध को कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना सदर थाना क्षेत्र में चतरा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. जिसमें एक अनियंत्रित बस ने साइकिल सवार भरत साव को रौंद दिया. वो लाइन मोहल्ले के रहने वाले थे और अपने खेत की ओर जा रहे थे.

हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर किशुनपुर और पाराडीह मार्ग को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने मौके पर पुलिस और अधिकारियों पर हमला कर दिया. जिसमें कुछ गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई.

बाद में जिले के पदाधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया. इस दौरान अधिकारियों ने मृतक के आश्रितों को तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपया देने का आश्वासन दिया. इसके अलावा वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और अन्य सरकारी योजनाओं को जरूरत के हिसाब से लाभ देने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details