चतराः शहर में भाई बहन के रिश्ते को शर्मसार करने का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, जहां फुफेरे भाई ने पहले बहन के साथ बलात्कार किया, फिर शादी करने का झांसा देकर 2 माह तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा. लड़की फिलहाल साढ़े 6 माह की गर्भवती है. मामला सदर थाना क्षेत्र के बधार गांव का है. उसके माता पिता ने उसकी पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया है. अब स्थिति ऐसी है की वह दर बदर की ठोकरें खा रही है.
युवती इस जलालत से निजात पाने के लिए खुद चलकर गर्भपात कराने सदर अस्पताल पहुंची, परन्तु ऐसी स्थिति में बिना परिजन के आये उसे चिकित्सकों ने एडमिट भी नही किया. पूछे जाने पर पीड़ित युवती ने बताया कि उसका फुफेरा भाई जो शेरघाटी से लॉकडाउन में उसके घर आया था. इसी क्रम में उसने जबरजस्ती की.
यह भी पढ़ेंःराज्यपाल ने मेडिका अस्पताल में भर्ती नक्सली हमले में घायल जवानों का पूछा हाल