झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतराः पुल नहीं होने की वजह से हर साल जाती है कई जान, सरकार को नहीं है खबर

आजादी के 71 साल हो गए. झारखंड में कई सरकारें आईं और गई, लेकिन चतरा में टंडवा प्रखंड से गुजरने वाली नदी पर आज तक पुल का निर्माण नहीं हो सका. पुल नहीं होने के कारण कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है.

Bridge is not built on river in Tandwa Block of Chatra
चतरा आज भी विकास से कोसों दूर

By

Published : Feb 3, 2020, 2:09 PM IST

चतरा: झारखंड के कई ऐसे जिले हैं जो अति नक्सल प्रभावित है, उनमें चतरा जिले का नाम भी शामिल है. इस जिले में नक्सली के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं. सरकार राज्य के विकास के लिए लाख दावे भी करती है, लेकिन चतरा के कई गांव में आज भी विकास की रोशनी नहीं पहुंच पाई है.

देखें स्पेशल स्टोरी

चतरा के विकास के लिए राज्य के मंत्री से लेकर आला अधिकारी तक लगातार दौरा करते हैं और कई दावे भी करते हैं, लेकिन जिले के टंडवा प्रखंड के कबरा गांव में नदी पर आज तक पुल नहीं बन पाया है. स्कूली बच्चे सहित आम लोगों को नदी पार करने में काफी परेशानी होती है. पुल बनवाने को लेकर कई बार सरकारी कार्यालयों में आवेदन भी दिये गये, लेकिन सरकार के तरफ से इम मामले पर अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.

इसे भी पढ़ें:-जामताड़ाः दम तोड़ता जलमीनार, कई वर्षों से नहीं हुई इससे जलापूर्ति

बरसात के दिनों में लोगों को होती है काफी परेशानी
जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर कबरा गांव के लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं. गांव के लोगों को बाहर जाने के लिए, मरीजों के इलाज के लिए या फिर बच्चों के स्कूल जाने के लिए सालों से नदी को पार कर ही जाना पड़ता है. बरसात के दिनों में नदी उफान पर होती, जिसके कारण लोगों को गांव से बाहर जाना भी दूभर हो जाता है.

सांसद से विधायक तक, किसी ने नहीं की कोई पहल
इस गांव से सिमरिया और टंडवा की दूरी कम है लोग किसी भी काम के लिए सिमरिया और टंडवा ही जाते हैं, लेकिन रास्ते में नदी पर पुल नहीं होने के कारण लोगों को काफी समस्या होती है. स्थानीय लोगों ने कई बार पुल बनाने के लिए विधायक और सांसद से मांग की, लेकिन आज तक पुल नहीं बन पाया है.

विधायक ने दिया पुल बनवाने का आश्वासन
इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने स्थानीय विधायक किशुनदास को ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत करवाया तो, उन्होंने कहा कि मामला अब संज्ञान में आ गया है, जल्द ही कबरा गांव में पुल का निर्माण करा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details