चतरा: जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के पांच नंबर कोयला कांटाघर में रविवार की आधी रात पीएलएफआई उग्रवादियों ने बम फेंककर पूरे कोयलांचल में दहशत फैला दिया है. सूचना के बाद सोमवार सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. घटना स्थल से पुलिस ने पीएलएफआई नक्सली संगठन का पर्चा भी बरामद किया है, जिसमें पीएलएफआई के जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान ने घटना की जिम्मेदारी ली है. जानकारी के अनुसार कांटाघर में रविवार रात दो सीआईएसएफ के जवान तैनात थे.
पुलिस जवानों को बनाया था बंधक
इसी दौरान आधी रात को करीब 10 की संख्या में पीएलएफआई उग्रवादी यहां पहुंचे और दोनों जवानों को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. इसके बाद कांटा घर में सूतली बम फेंका. बम से कांटा घर के खिड़की में लगे शीशे, कंम्प्यूटर और अन्य सामग्रियों को क्षति पहुंची है. उग्रवादियों ने पर्चा के माध्यम से कोयला कारोबारियों को धमकी दी है कि बिना संगठन से बातचीत किए अगर किसी ने काम शुरू किया तो अंजाम बुरा होगा.