चतरा:कड़ाके की ठंड होने के बावजूद जिले में गरीब लोगों के बीच अबतक कंबल का वितरण नहीं हो सका है. इसकी खास वजह कंबल के घटिया आपूर्ति से जुड़ा है. इस वजह से सभी 22 वार्डों के वार्ड सदस्यों ने कंबल का वितरण करने से इंकार कर दिया है.
कंबल वितरण करने से इंकार
बताया जाता है कि लातेहार जिला के मेसर्स की ओर से गरीबों के बीच वितरण को ले नगर परिषद को कंबल की आपूर्ति की गई है. इसके लिए संवेदक को प्रति कंबल करीब तीन सौ रुपये का भुगतान किया गया है. शहर के 22 वार्डो के गरीबों के लिए करीब 2100 परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया जाना था, लेकिन आपूर्तिकर्ता की ओर से बेहतर कंबल का सैंपल दिखा कर अत्यंत घटिया कंबल की आपूर्ति की गई है. इस वजह से सभी 22 वार्डों के वार्ड सदस्यों ने कंबल का वितरण करने से इंकार कर दिया है.
ये भी पढ़ें-BJP ने किया मजबूत विपक्ष देने का वादा, कहा- मधु कोड़ा पार्ट टू नहीं बनने देंगे, अच्छी योजनाओं का करेंगे समर्थन
घटिया स्तर का कंबल
आपूर्तिकर्ता की ओर से भेजे गए कंबल को लेकर वार्ड सदस्यों ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर बवाल भी किया है. वार्ड सदस्यों ने कंबल को दिखाते हुए कहा है कि यह कंबल महज पचास से सौ रुपये का है और घटिया स्तर का है. दूसरी तरफ गरीबों का कहना है कि इस साल नगर परिषद की ओर से अबतक कंबल का वितरण नहीं किया गया है, जिसके कारण इस कपकपाती ठंड में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कंबल से नहीं जाएगी ठंड
वहीं, वार्ड पार्षदों ने कहा कि गरीबों के लिए घटिया कंबल की आपूर्ति की गई है. यही वजह है कि आपूर्तिकर्ता से वार्ड सदस्य काफी नाराज हैं और कंबल का वितरण नहीं करने का निर्णय लिया है. वार्ड पार्षदों ने आपूर्तिकर्ता पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बढ़िया सैंपल दिखा कर घटिया कंबल की आपूर्ति की गई है. ऐसे में जब गरीबों की ठंड इस कंबल से जाएगी ही नहीं तो उनके बीच उसका वितरण करना मुनासिब नहीं होगा.
ये भी पढ़ेंNRC और CCA के विरोध में पैदल मार्च की सूचना, पुलिस अलर्ट, हर चौक चौराहे पर जवान तैनात
गरीब की मौत का जिम्मेवार
वार्ड पार्षदों ने शहरवासियों से माफी मांगते हुए कहा है कि जनता उन्हें माफ कर दें. ऐसे कंबल के वितरण से ना सिर्फ नगर परिषद की बदनामी होगी, बल्कि वार्ड पार्षद भी कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेंगे. वार्ड पार्षदों ने कहा है कि अगर इस सोल ठंड से किसी गरीब की मौत होती है तो इसका सीधा जिम्मेवार आपूर्तिकर्ता होगा.