झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अफीम तस्करी का आरोप लगाकर एसआई कर रहे उप मुखिया को ब्लैकमेल, AUDIO VIRAL - blackmailing Deputy head by SI

चतरा में अफीम तस्करी का आरोप लगाकर एक उप मुखिया को दो एसआई द्वारा फंसाने का मामला सामने आया है, जिससे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है. उप मुखिया ने एसआई पर 1 लाख घूस मांगने का आरोप लगाया है. इस मामले में उपमुखिया ने बातचीत का ऑडियो क्लिप पुलिस कप्तान को सौंप दिया है.

उप मुखिया को ब्लैकमेल करने का ऑडियो वायरल

By

Published : Sep 9, 2019, 10:07 PM IST

चतरा:अफीम तस्करी का आरोप लगाकर चतरा में दो एसआई द्वारा उप मुखिया को ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले से परेशान होकर सदर प्रखंड के मोकतमा पंचायत के उप मुखिया मनोज यादव ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. उप मुखिया ने सदर थाना में पदस्थापित दोनों ब्लैकमेलर प्रशिक्षु एसआई अंकित झा और अनिरुद्ध सिंह का ब्लैकमेलिंग से संबंधित ऑडियो क्लिप भी एसपी को सौंपा है.

देखें पूरी खबर

उप मुखिया ने दोनों पुलिस पदाधिकारियों पर अफीम तस्करी का झूठा आरोप लगाकर चालीस हजार रुपये बतौर घूस मांगने का आरोप लगाया है. मुखिया की लिखित शिकायत और ऑडियो क्लिप के आधार पर एसपी ने जांच के आदेश दे दिए है. हालांकि, मामले में कोई भी पुलिस पदाधिकारी अभी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. एसआई का घूसखोरी से संबंधित ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

वायरल ऑडियो

इसे भी पढ़ें:-रामगढ़ में मॉब लिंचिंग का VIDEO VIRAL, बच्चा चोरी की अफवाह में हत्या

उप मुखिया पर अफीम तस्करी करने का आरोप
उप मुखिया मनोज यादव ने एसआई पर आरोप लगाया है कि वह पंचायत सचिवालय में आयोजित पंचायत कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने मुखिया के आग्रह पर पहुंचे थे. बैठक चल ही रही थी तभी सदर थाना के दोनों एसआई अंकित झा और अनिरुद्ध सिंह प्राइवेट स्विफ्ट कार से पंचायत सचिवालय पहुंचे और अफीम तस्करी करने का झूठा आरोप लगाकर हिरासत में ले लिया. एसआई ने उप मुखिया के बाइक को भी जब्त कर लिया.

उप मुखिया ने जारी किया ऑडियो क्लिप
मनोज यादव का आरोप है कि चतरा ले जाकर डीटीओ कार्यालय के पास कार खड़ी कर दोनों ने उससे पैसे की मांग शुरू कर दी. दोनों पुलिस पदाधिकारी ने उन्हें छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये देने का दबाव बनाने लगे. उप मुखिया द्वारा गिड़गिड़ाने और मिन्नत करने के बाद वे लोग चालीस हजार में सौदा तय कर उन्हें वहीं छोड़ उसकी बाइक अपने साथ ही थाना ले गए और पैसे देकर गाड़ी ले जाने की बात कही, जिसके बाद घटना के करीब एक घंटा बीतने के बाद दोनों पुलिस पदाधिकारी बारी-बारी से उप मुखिया को फोन कर पैसे मांगने लगे. पैसे नहीं देने पर एनडीपीएस केस में फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने का भी आरोप उप मुखिया ने दोनों पुलिस पदाधिकारियों पर लगाया है. उप मुखिया ने एसआई से बातचीत की ऑडियो भी जारी की है. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो क्लिप का पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें:-लोहरदगा: मुखिया और रोजगार सेवक में मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

विवादों से दोनों एसआई का है पुराना नाता
अपनी ईमानदारी और जीरो टॉलरेंस पर काम करने के दावे करने वाले चतरा पुलिस कप्तान आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं, या एक बार फिर जांच के नाम पर मामले को फाइल में दबा दिया जाता है. दोनों प्रशिक्षु एसआई अंकित झा और अनिरुद्ध सिंह पहले से ही विवादों से घिरे रहे हैं. वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर शहरवासियों से बदसलूकी और मारपीट का मामला हो या फिर पैसे लेकर पशु तस्करी में संलिप्तता का मामला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details