चतरा: एक ओर जहां वैश्विक महामारी को लेकर सरकार विशेष अभियान चलाकर गरीबों के बीच मुफ्त अनाज का वितरण कर रही है, ताकि भूख से किसी भी परिस्थिति में किसी गरीब की मौत न हो. तो दूसरी ओर जनवितरण प्रणाली दुकानों के संचालक सरकार की इस योजना का नाजायज फायदा उठाकर गरीबों के निवाले पर ही डाका डालने पर तुले हैं. स्थिति ये है कि ये गरीबों के बीच सरकारी निर्देशों के अनुरूप मुफ्त अनाज का वितरण तो नहीं हो रहा, लेकिन उन्हें आवंटित चावल और अन्य खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी मोटी रकम वसूलकर खुला बाजार जरूर कर रहे हैं.
यहां भी कालाबाजारी
ऐसे ही कालाबजारी से जुड़े एक मामले का पर्दाफाश जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत पहरा गांव के ग्रामीणों ने अपनी सूझबूझ से किया है. यहां ग्रामीणों ने जनवितरण प्रणाली दुकान की संचालक खुशबू देवी को दस क्विंटल चावल की कालाबाजारी करते रंगेहाथ दबोचा है. जिसके बाद मौके पर ही ग्रामीणों ने कालाबाजारी किए जा रहे अनाज को कब्जे में लेकर मामले की सूचना गिद्धौर थाना पुलिस और प्रखंड प्रशासन समेत जिले के वरीय अधिकारियों को दिया.