झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: जीत के लिए राजनैतिक पार्टियां अपना रहीं ये हथकंडा - Lok Sabha seats

झारखंड के विभिन्न जिलों से बुलाए गए नाट्य कला मंच के कलाकारों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है. कलाकार नाट्य रूपांतरण के माध्यम से मोदी सरकार के आयुष्मान भारत, उज्जवला, जनधन, अटल पेंशन, फसल बीमा और कृषि योजना के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के लिए मिलने वाले मुद्रा लोन योजना को लोगों तक पहुंचा रहे हैं.

नुक्कड़ नाटक करते कलाकार

By

Published : Apr 26, 2019, 6:00 AM IST

चतरा: लोकतंत्र के मंदिर में एंट्री को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां और उसके प्रत्याशी बेचैन हैं. चुनावी रणभूमि में अपने विरोधी को पछाड़कर सभी प्रत्याशी लोकसभा में एंट्री चाहते हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों और उसके प्रत्याशियों के द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. कोई गायकों का सहारा लेकर अपनी नैया पार करना चाह रहा है, तो कोई मतदाताओं को नाट्य रूपांतरण के माध्यम से रिझा रहा है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

झारखंड के विभिन्न जिलों से बुलाए गए नाट्य कला मंच के कलाकारों के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी अपनी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है. कलाकार नाट्य रूपांतरण के माध्यम से मोदी सरकार के आयुष्मान भारत, उज्जवला, जनधन, अटल पेंशन, फसल बीमा और कृषि योजना के साथ-साथ युवाओं को रोजगार के लिए मिलने वाले मुद्रा लोन योजना को लोगों तक पहुंचा रहे हैं.


नोटबंदी और जीएसटी को मुद्दा बना रहा कांग्रेस

लोकसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन के कोटे से चतरा संसदीय सीट से भाग्य आजमा रहा कांग्रेस भाजपा के नोटबंदी और जीएसटी जैसे मामलों को मुद्दा बनाने में जुटा है. कांग्रेसी नाट्य कलाकारों के माध्यम से लोगों को नोटबंदी और जीएसटी से होने वाले नुकसान से अवगत कराने में जुटे हैं. पार्टी इन्हीं योजनाओं को मोदी सरकार की सबसे नकारा योजना बताकर लोगों का विश्वास जीतने में जुटी है.

लालू पर अत्याचार को भुनाना चाहती है राजद

जहां विभिन्न राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी योजनाओं को मुद्दा बनाकर चुनावी रणभूमि में भाग्य आजमा रही हैं. वहीं, दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल और उसके प्रत्याशी पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को साजिश के तहत जेल भेजने के मामले को भुनाकर मतदाताओं का प्यार पाने की जुगाड़ में लगे हैं. पार्टी के नेता लोक गायकों और कलाकारों के माध्यम से यह मैसेज जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं कि भाजपा और एनडीए गठबंधन की सरकार ने साजिश के तहत लालू को फंसाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details