चतरा:भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हजारीबाग के पूर्व सांसद प्रो. यदुनाथ पांडेय ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में विपक्ष साजिश रच रहा है. खलिस्तान समर्थकों के कहने पर आतंकियों और उग्रवादियों की तस्वीर चमकाकर देश को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. यदुनाथ पांडेय गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह बातें कही.
भाजपा के पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय का विपक्ष पर हमला, बोले-किसान आंदोलन की आड़ में रची जा रही साजिश - किसान आंदोलन पर भाजपा का विपक्ष पर हमला
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हजारीबाग के पूर्व सांसद प्रो. यदुनाथ पांडेय ने किसान आंदोलन को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में विपक्ष साजिश रच रहा है. खलिस्तान समर्थकों के कहने पर आतंकियों और उग्रवादियों की तस्वीर चमकाकर देश को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है
यह भी पढ़ें:1 मार्च से स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, पार्क खुल जाएंगे, शर्तों के साथ दी गई छूट
यदुनाथ पांडेय ने कहा कि किसान आंदोलन में भारत विरोधी देशों से फंड आ रहा है. कल तक छात्र आंदोलनों का नेतृत्व करने वाले विपक्षी दलों के नेता आज किसानों को भटकाने पर तुले हैं. ऐसे नेताओं के कारण हमारा देश किसानों की नजरों में बदनाम हो रहा है. कृषि कानून किसानों के हित में है. लेकिन, चंद विपक्षी दलों के नेता किसानों को बहकाकर सरकर को बदनाम करने की गंदी साजिश रच रहे हैं.