चतरा: पिछले 5 सालों तक चतरा का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद सुनील सिंह की संपत्ति बढ़ गई है. उनकी संपत्ति में विगत पांच वर्षों में 1.29 गुना इजाफा हुआ है. जबकि 5 सालों में उनकी आयु मात्र 3 साल ही बढ़ सकी है. ये जानकारी सांसद ने नामांकन के दौरान शपथ पत्र के जरिए आयोग को दी है.
विगत चुनाव 2014 में घोषित उनकी संपत्ति 17.47 करोड़ की थी. वहीं, 2019 में नामांकन के दौरान दायर शपथ पत्र में कुल संपत्ति 22.62 करोड़ बताया है. संपति के इजाफे की प्रमुख वजह सुनील सिंह ने चल अचल संपत्तियों की कीमत बढ़ना बताया है. बैंकों में उनकी जमा राशि भी बढ़ गई है. जबकि विभिन्न योजनाओं व बाजार में निवेश घट गया है. खास बात यह है कि इनकी इतनी संपत्ति होने के बाद भी आज भी उनके पास 1988 मॉडल की एक मारुति वैन कार ही हैं. 2014 के शपथ पत्र में उन्होंने अपने नाम एक टाटा सफारी भी दिखाई थी. मगर 2019 में वाहनों के नाम पर सिर्फ एक मारुति वैन ही उनके पास है.
5 साल में 3 साल ही बढ़ी उम्र