झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

5 सालों में बढ़ी सांसद सुनील सिंह की संपत्ति, उम्र हुआ कम - झारखंड न्यूज

5 सालों में झारखंड के चतरा से सांसद सुनील सिंह की संपत्ति बढ गई है. वहीं उनकी उम्र 5 सालों में मात्र 3 वर्ष ही बढ़ी है. साल 2014 में उन्होंने अपना उम्र 52 बताया था जबकि अब अपनी उम्र 55 साल ही बताया है.

5 सालों में बढ़ी सांसद सुनील सिंह की संपत्ति, उम्र हुआ कम

By

Published : Apr 10, 2019, 10:12 PM IST

चतरा: पिछले 5 सालों तक चतरा का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद सुनील सिंह की संपत्ति बढ़ गई है. उनकी संपत्ति में विगत पांच वर्षों में 1.29 गुना इजाफा हुआ है. जबकि 5 सालों में उनकी आयु मात्र 3 साल ही बढ़ सकी है. ये जानकारी सांसद ने नामांकन के दौरान शपथ पत्र के जरिए आयोग को दी है.

5 सालों में बढ़ी सांसद सुनील सिंह की संपत्ति, उम्र हुआ कम

विगत चुनाव 2014 में घोषित उनकी संपत्ति 17.47 करोड़ की थी. वहीं, 2019 में नामांकन के दौरान दायर शपथ पत्र में कुल संपत्ति 22.62 करोड़ बताया है. संपति के इजाफे की प्रमुख वजह सुनील सिंह ने चल अचल संपत्तियों की कीमत बढ़ना बताया है. बैंकों में उनकी जमा राशि भी बढ़ गई है. जबकि विभिन्न योजनाओं व बाजार में निवेश घट गया है. खास बात यह है कि इनकी इतनी संपत्ति होने के बाद भी आज भी उनके पास 1988 मॉडल की एक मारुति वैन कार ही हैं. 2014 के शपथ पत्र में उन्होंने अपने नाम एक टाटा सफारी भी दिखाई थी. मगर 2019 में वाहनों के नाम पर सिर्फ एक मारुति वैन ही उनके पास है.

5 साल में 3 साल ही बढ़ी उम्र

सबसे मजे की बात तो यह है कि विगत 5 सालों में सांसद सुनील सिंह का उम्र तीन वर्ष ही बढ़ी है. 2014 के चुनाव में दाखिल शपथ पत्र में उन्होंने अपनी उम्र आयोग को 52 वर्ष दिखाया था. वहीं अभी उम्र 55 वर्ष बताया गया है. जबकि 57 वर्ष होनी चाहिए थी. इस हिसाब से पांच साल में उनका उम्र मात्र तीन साल ही ज्यादा हुआ है.

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019: क्या धनबाद में कांग्रेस ने बीजेपी को वॉक ओवर दे दिया!

सुनील सिंह को 2014 से 2019 के बीच तीन संपत्तियां उत्तराधिकार के तहत मिली है. यही नहीं उनकी पटना और रांची स्थित संपत्तियों की कीमत भी बढ़ी है. 2014 के शपथ पत्र में सुनील सिंह व उनकी पत्नी के पास कुल 100 ग्राम सोना था, जबकि 2019 चुनाव के शपथ पत्र के मुताबिक ना सिर्फ सुनील सिंह के पास सोना बढ़ गया है बल्कि पत्नी के पास भी अब आधा किलो से ज्यादा सोना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details