झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी किशुन दास शुक्रवार को करेंगे नामांकन, सीएम समेत पार्टी के दिग्गज रहेंगे मौजूद - भाजपा प्रत्याशी किशुन दास

सिमरिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी किशुन दास शुक्रवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. नामांकन के बाद सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित खादी ग्रामोद्योग मैदान में चुनावी जनसभा का आयोजन होगा, जहां सीएम और अन्य पार्टी नेता चतरा में चुनावी महाकुंभ का शंखनाद करेंगे.

भाजपा प्रत्याशी किशुन दास शुक्रवार को करेंगे नामांकन

By

Published : Nov 22, 2019, 7:59 AM IST

चतरा: सिमरिया विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी किशुन दास शुक्रवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, चुनाव प्रभारी ओम माथुर और नंदकिशोर यादव समेत पार्टी के आधा दर्जन दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

देखें पूरी खबर

बड़े स्तर पर पंडाल का निर्माण
नामांकन के बाद सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित खादी ग्रामोद्योग मैदान में चुनावी जनसभा का आयोजन होगा, जहां सीएम और अन्य पार्टी नेता चतरा में चुनावी महाकुंभ का शंखनाद करेंगे. जनसभा को लेकर भाजपा नेताओं की ओर से वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है. सिमरिया विधानसभा के पूर्णकालिक विस्तारक मनु उपाध्याय के नेतृत्व में एक ओर जहां बड़े स्तर पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है तो वहीं विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से समर्थकों को नामांकन और जनसभा में शिरकत करने को लेकर आमंत्रित किया जा रहा है.

ये भी पढें-चतरा: सड़क की मांग पर अड़े शिवराजपुर गांव के ग्रामीण, किया वोट बहिष्कार का ऐलान

महाकुंभ का शंखनाद
मीडिया प्रभारी ने बताया कि नामांकन के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत अन्य दिग्गज नेता खादी मैदान में आयोजित सभा में क्षेत्र के कोने-कोने से पहुंचे जनसमूह को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सभी प्रखंडों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जनसभा के दौरान ही भाजपा के शीर्ष नेता जिले में महाकुंभ का शंखनाद करेंगे. इस दौरान विभिन्न दलों के दर्जनों नेता और कार्यकर्ता भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

आधा दर्जन शीर्ष नेता आमंत्रित
सिंह ने बताया कि नामांकन कार्यक्रम और जनसभा में शिरकत करने को लेकर करीब आधा दर्जन शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया गया है. बता दें कि भाजपा ने सिमरिया विधानसभा सीट से पुराने कार्यकर्ता किशुन दास पर विश्वास जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है. पार्टी का सिंबल मिलने के बाद से किशुन दास इलाके में जोर-शोर से जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से समर्थन मांग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details