झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: भाजपा प्रत्याशी किशुन दास ने किया अपना नामांकन, कहा- मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना होगी पहली प्राथमिकता - झारखंड महासमर

चतरा के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी किशुन दास ने अपना नामांकन किया. नामांकन करने के बाद सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय में रोड-शो कर शक्ति प्रदर्शन किया. वहीं, उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

भाजपा प्रत्याशी किशुन दास ने किया नामांकन

By

Published : Nov 23, 2019, 9:17 AM IST

चतरा: तीसरे चरण के तहत 12 दिसंबर को होने वाले चतरा के सिमरिया विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन भाजपा प्रत्याशी किशुन दास समेत 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. प्रत्याशियों ने अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ दीपू कुमार के सामने नामांकन किया. नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने गाजे बाजे के साथ सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय में रोड-शो कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस मौके पर उन्होंने सिमरिया की जनता और पार्टी नेताओं का आभार जताया.

देखें पूरी खबर


किशुन दास ने कहा कि मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को भाजपा जैसी बड़ी पार्टी ने प्रत्याशी बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में सिमरिया का किला फतह कर पार्टी के 65 पार के नारे को पार कर ऋण चुकाना है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है तो लंबे समय से सुविधाओं की कमी का दंश झेल रहे सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर बहाल कराऊंगा. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सिमरिया विधानसभा में विपक्ष कहीं नहीं है. मतदाता प्रचंड वोट से उन्हें जीत का विजयमाला पहनाकर विधानसभा भेजेंगे.

ये भी देखें- धनबाद: चेकिंग के दौरान 49 लाख कैश बरामद, फ्लाइंग स्क्वॉयड ने की कार्रवाई

नहीं हुआ विकास
भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि सिमरिया विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका लगभग सभी पार्टियों के नेताओं को मिला है लेकिन आज तक सिमरिया विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हुआ है. ना तो किसी पार्टी ने और न ही किसी भी जनप्रतिनिधि ने इलाके के विकास में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. यही कारण है कि प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण होने के बावजूद सिमरिया विधानसभा की स्थिति जस की तस बनी हुई है.

लोग मौलिक अधिकारों से वंचित
यहां ना तो बिजली की व्यवस्था है और ना ही मूलभूत सुविधाओं में शुमार सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और पानी. लोग आज भी अपने मौलिक अधिकारों से वंचित है. सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को शत-प्रतिशत समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा कर विकास की बयार बहाया जाएगा. ना तो किसी को बिजली और पानी के लिए तरसना होगा और ना ही जर्जर सड़कें किसी की जान लेंगी. शिक्षा के लिए भी बच्चों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी.

65 पार का नारा होगा सच
किशुन दास ने कहा कि पार्टी के 65 पार के नारे को हर हाल में साकार किया जाएगा. प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन में तैयार होने वाले 65 पार मालों में से एक सिमरिया का भी माला हर हाल में पार्टी के गोद मे यहां की जनता सौंपेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर हाल में भाजपा की ही सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details