चतरा: तीसरे चरण के तहत 12 दिसंबर को होने वाले चतरा के सिमरिया विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन भाजपा प्रत्याशी किशुन दास समेत 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है. प्रत्याशियों ने अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ दीपू कुमार के सामने नामांकन किया. नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने गाजे बाजे के साथ सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय में रोड-शो कर शक्ति प्रदर्शन किया. इस मौके पर उन्होंने सिमरिया की जनता और पार्टी नेताओं का आभार जताया.
किशुन दास ने कहा कि मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता को भाजपा जैसी बड़ी पार्टी ने प्रत्याशी बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में सिमरिया का किला फतह कर पार्टी के 65 पार के नारे को पार कर ऋण चुकाना है. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मतदाताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है तो लंबे समय से सुविधाओं की कमी का दंश झेल रहे सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर बहाल कराऊंगा. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि सिमरिया विधानसभा में विपक्ष कहीं नहीं है. मतदाता प्रचंड वोट से उन्हें जीत का विजयमाला पहनाकर विधानसभा भेजेंगे.
ये भी देखें- धनबाद: चेकिंग के दौरान 49 लाख कैश बरामद, फ्लाइंग स्क्वॉयड ने की कार्रवाई