चतरा: गरीबों को पक्का मकान मुहैया कराने के प्रधानमंत्री के सपने को चतरा जिले के कुछ कर्मी और अधिकारी चकनाचूर कर रहे हैं. सालों बीतने के बाद भी हजारों प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को परेशान होना पड़ रहा है. इनके मकान बनाने का काम तो शुरू हुआ, लेकिन आधा अधूरा ही पड़ा हुआ है. बुनियादी सुविधाओं की आस में कई लाभुक अधूरे आवास में तो कई पड़ोसी के घर में रहने को मजबूर हैं.
पीएम आवास की स्वीकृति
- पहले फेज में वित्तीय साल 2016-17 से 2018-19 तक 26 हजार 715 पीएम आवास की स्वीकृति दी गई है. जबकि अब तक सिर्फ 25 हजार 68 आवास ही पूरे हुए हैं. फेज 1 के 16 सौ 47 आवास आज तक पूरे नहीं हो पाए हैं.
- फेज 2 में साल 2019-20 में 15 हजार 27 आवास का लक्ष्य रखा गया और 10 हजार 3 का काम पूरा हुआ. 5 हजार 324 पीएम आवास अब तक पूरा नहीं हो पाया है.
- वित्तीय साल 2020-21 में कुल 25 हजार 26 आवास बनाने का लक्ष्य जिले में निर्धारित किया गया है. जिसमें 16 हजार 712 आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई है, जिस पर काम चल रहा है.