झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में आर्मी जवान की पिटाई मामले ने पकड़ा तूल, पूर्व सैनिकों ने दी आंदोलन की चेतावनी - चतरा में आर्मी जवान की पिटाई

चतरा के मयूरहंड थाना क्षेत्र में आर्मी जवान के साथ पुलिसकर्मियों ने बर्बरता की थी. यहां करमा बाजार में सेना के जवान पवन कुमार यादव की पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पिटाई की थी. अब इस मामले में तूल पकड़ लिया है. इस मामले में पूर्व सैनिक संगठन के अलावा कई राजनीतिक दलों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

policemen thrash army jawan
policemen thrash army jawan

By

Published : Sep 2, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 10:45 PM IST

चतरा: मयूरहंड थाना क्षेत्र में आर्मी जवान के साथ पुलिसकर्मियों ने बर्बरता की थी. अब ये मामला अब तूल पकड़ने लगा है. पूर्व सैनिक संगठन के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक संगठनों ने भी आंदोलन की चेतावनी दी है. मयूरहंड बीडीओ साकेत सिंन्हा के अलावा दोषी पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें:पुलिसवालों की दिखी गुंडागर्दी! सेना के जवान को बेरहमी से पीटा

धरने पर बैठे पूर्व सैनिक

मामले को ले समाहरणालय के सामने दर्जनों पूर्व सैनिक धरने पर बैठ गए हैं. जिसे भाजपा और आजसू समेत अन्य राजनीतिक संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है. कार्रवाई नहीं होने पर भाजपा और आजसू समेत पूर्व सैनिक संगठन ने चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है. उनका कहना है कि आरोपी बीडीओ और अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो चतरा ही नहीं प्रदेश के सभी जिलों में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे. वहीं, दूसरी ओर इस मामले में एसपी राकेश रंजन ने तत्काल प्रभाव से तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है जबकि सहायक पुलिसकर्मियों को लाइन क्लोज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आते ही दोषियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो

सेना के जवान की बेरहमी से की गई थी पिटाई

दरअसल, बुधवार को मास्क न पहनने पर भारतीय सेना के एक जवान की पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसके बाद लोगों में काफी गुस्सा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए गए. चतरा के एसपी कार्यालय में अधिकारियों द्वारा सौंपी गई घटना की रिपोर्ट के आधार पर तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

सेना के जवान की पिटाई का वीडियो

पुलिसकर्मियों ने खुद नहीं पहन रखा था मास्क

वायरल वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि पवन कुमार यादव अपनी बाइक पर वहां पहुंचे थे. उन्हें पुलिसकर्मियों ने रोका. इसके बाद उनकी बाइक की चाबी एक पुलिस वाले ने निकाल ली. जब वाहन की चाबियां छीन लिए जाने का सेना के जवान ने विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उन पर लात-घूंसों की बौछार शुरू कर दी. मारपीट करने वाले कई पुलिस कर्मियों ने खुद मास्क नहीं पहन रखा था.

Last Updated : Sep 2, 2021, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details