चतरा:झारखंड के चतरा जिले में गुरुवार को एक बीडीओ साहब को इश्कबाजी महंगी पड़ गई. इश्कबाजी करने प्रेमिका के गांव पहुंचे कुंदा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण कुमार राम की हरकत उनको उल्टी पड़ गई. इश्क फरमाने प्रेमिका के घर पहुंचे बीडीओ साहब ने जैसे ही युवती का हाथ पकड़ कर उसे अपनी पत्नी बताते हुए घर से बाहर निकालने की कोशिश की. वहां पहुंचे युवती के परिजनों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी की धुनाई शुरू कर दी. पिटाई करते हुए उन्हें घर से बाहर निकाला. इसका वीडियो जिले में वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-शहीद 'द्रोण' को पुलिस की श्रद्धांजलि, मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली बुद्धेश्वर
स्थानीय लोग बताते हैं कि घर वाले इतना नाराज थे, जिससे जैसे ही बनी किसी ने लात से तो किसी ने हाथ से बीडीओ साहब को मारा. हालात की नजाकत को देखते हुए आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दी. इसके बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपनी सुरक्षा में लेकर उनके आवास तक पहुंचाया.
विवाहित हैं बीडीओ
बता दें कि बीडीओ श्रवण कुमार राम का प्रखंड कार्यालय के नजदीक की ही एक लड़की पर दिल आ गया है. बताया जा रहा है डेढ़ वर्षों से उनके बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है. बीडीओ साहब विवाहित भी हैं. युवती का कहना है कि पहली पत्नी के रहते, वह उनसे शादी नहीं कर सकती. इस पर गुरुवार को बीडीओ साहब युवती के घर पहुंच गए और उसका हाथ पकड़कर अपने साथ बाहर लेकर जाने लगे. घर वालों ने विरोध किया तो उसे अपनी पत्नी बताया. इस पर परिजन आपा खो बैठे और बीडीओ साहब की जमकर पिटाई की.
BDO साहब को इश्कबाजी पड़ी महंगी थाना पहुंचा मामला
पीड़ित लड़की ने बीडीओ के खिलाफ थाने में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. इस बाबत पूछे जाने पर सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि लड़की और आरोपी बीडीओ के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध आवेदन दिया गया है. आवेदन प्राप्त कर मामले की हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. युवती ने जहां बीडीओ पर शादी का प्रलोभन देकर शोषण का आरोप लगाया है. वहीं, बीडीओ ने लड़की और उसके परिजनों पर ब्लैकमेलिंग और जातिसूचक शब्दों का चयन कर मारपीट करने का आरोप लगाया है.