झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: बरसात में ग्रामीण सड़कों का बुरा हाल, सरकार नहीं दे रही ध्यान - जिला प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

चतरा के सिमरिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र की जर्जर सड़कें गांव के विकास की पोल खोल रही हैं. सड़कें जर्जर होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जर्जर सड़कें

By

Published : Oct 26, 2019, 9:45 AM IST

सिमरिया, चतरा: सरकार की ओर से क्षेत्र के विकास को लेकर लाखों-करोड़ों रुपये खर्च किये जा रहे हैं. लेकिन चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र की जर्जर सड़कें गांव के विकास की पोल खोल रही हैं. सड़कें जर्जर होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड मुख्यालय की अधिकांश सड़कें जर्जर हालात में हैं.

देखें पूरी खबर

जर्जर सड़क के कारण यहां आए दिन कोई न कोई दुर्घटनाएं होती रहती है, सड़क के कई स्थलों में छोटे-बड़े गड्ढे उभर आये हैं. ऐसे में क्षेत्र के मरीजों और गर्भवती महिलाओं को प्रखंड मुख्यालय स्थित अस्पताल लाना भी मुश्किल हो जाता है. बारिश के दिनों में बरसात का पानी जमा हो जाने के कारण सड़कें तलाब बन जाती है. ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति खराब होने के कारण क्षेत्रों से पढ़ने के लिए आने वाले छात्रों को भी काफी कठिनाई होती है.

ये भी पढ़ें-धनतेरस पर बरसा धन, रांची में 448.50 करोड़ का कारोबार, राज्य में 1495 करोड़

स्थानीय लोगों की मांग के बादजूद भी जिला प्रशासन की तरप से कोई ठोस पहल नहीं की गई है. सिमरिया प्रखंड के सबानो, पुंडरा,डाडी, टूटीलावा, कसारी,पगार, सहित अन्य कई जगहों के सड़कें काफी जर्जर रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details