चतरा:देशभर में कोरोना वायरस को लेकर खौफ का माहौल बना हुआ है. इस बीच देश कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता संदेश देने के लिए चतरा के मयूरहंड प्रखंड के समाजसेवी संजय सिंह घुड़सवारी कर रहे हैं. संजय ने जिले के गांव टोलों में जाकर घोड़े पर सवार होकर लोगों को जागरूक किया.
कोरोना को लेकर अनोखे तरीके से दे रहे संदेश, घुड़सवारी से लोगों को किया जा रहा जागरूक - झारखंड में कोरोना
देश भर में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाये जा रहे हैं. वहीं झारखंड के चतरा जिले में भी संजय सिंह नाम के एक समाजसेवी ने घुड़सवारी कर लोगों को अनोखे तरीकों से जागरूक कर रहा है.
कोरोना वायरस
बता दें कि कोरोना वायरस का असर भारत में भी दिखने लगा है. सरकार की तरफ से इस बीमारी से बचने के लिए कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. इस अभियान को और सफल बनाने के लिए समाजसेवी संजय सिंह ने एक अनोखा कदम बढ़ाया है.
संजय सिंह घोड़े पर सवार होकर लोगों को कोरोना वायरस के लक्षण और उससे बचने का उपाय बता रहे हैं. लोग संजय सिंह की बातों को काफी गंभीरता से सुन रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह काफी अच्छी पहल है. इससे लोगों में काफी जागरूकता आएगी.