चतरा: जिले में घरेलू हिंसा कानून के प्रति किशोरियों को जागरूक किया जा रहा. चतरा के सिमरिया किसान भवन में रविवार को लोक प्रेरणा केंद्र की ओर से गर्ल्स फंड कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में दस गांव की तीन-तीन किशोरी लीडर शामिल हुईं.
चतराः घरेलू हिंसा कानून को लेकर बच्चियों को किया गया जागरुक, प्रशिक्षण में दस गांव की किशोरी लीडर हुई शामिल - लोक प्रेरणा केंद्र
चतरा में गर्ल्स फंड कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चियों को घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में जागरूक किया गया. प्रशिक्षण में दस गांव की तीन-तीन किशोरी लीडर शामिल हुईं.
बच्चियों को किया गया जागरुक
ये भी पढ़ें-रामगढ़: ट्रक ने BSF जवान को रौंदा, मौत
प्रशिक्षण में किशोरियों को पोक्सो एक्ट और घरेलू हिंसा अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई. इसके साथ ही इस कानून के प्रति गांव के लोगों को बाल विवाह करना, करवाना, ऐसी शादी में शामिल होना और शादी होने से नहीं रोकना कानूनी जुर्म है. इसकी सूचना पुलिस को देने को लेकर उन्हें जागरुक किया गया. मौके पर केंद्र की सचिव मौसमी बाखला, फिल्मन बाखला, प्रतिमा कुमारी, सीमा कविता, सरोज और पूनम मौजूद रहीं.