झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कभी आतंकवादियों को चटाता था धूल, आज जिंदा रहने के लिए मांग रहा है मदद, लेम्फोमा कैंसर से पीड़ित है एटीएस जवान रामचंद्र गंझू - चतरा की खबर

रांची के धुर्वा में पदस्थापित जैप के जवान रामचंद्र गंझू लेम्फोमा कैंसर से पीड़ित हैं. जीवन और मौत से जूझ रहे जवान की पत्नी ने चतरा सांसद सुशील सिंह और पुलिस अधीक्षक एटीएस को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है.

treatment in chatra
कैंसर से पीड़ित है एटीएस जवान रामचंद्र गंझू

By

Published : Mar 13, 2022, 10:36 AM IST

Updated : Mar 13, 2022, 2:28 PM IST

चतरा: कभी आतंकियों के लिए खौफ का पर्याय बने एटीएस जवान रामचंद्र गंझू आज जीवन और मौत से जूझ रहे हैं. लेम्फोमा कैंसर से पीड़ित रामचंद्र गंझू की पत्नी नमीता ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. रामचंद्र गंझू आतंकवाद निरोधी दस्ता के जवान हैं जो धुर्वा में पदस्थापित हैं. लगभग एक साल से वे कैंसर से जूझ रहे हैं जिसके इलाज में लगभग 20 लाख रुपये का खर्च आएगा.

ये भी पढ़ें- झारखंड के मातृ मृत्यु अनुपात में 14 फीसदी की कमी, राज्य ने किया राष्ट्रीय औसत से बेहतर

अब तक 10 लाख रुपये हो चुके हैं खर्च

रामचंद्र गंझू की पत्नी नमिता के मुताबिक डॉक्टरों ने उनके इलाज के लिए करीब 20 लाख रुपये खर्च होने की बात कही है. जिसे वहन करने में वे सक्षम नहीं हैं. उनके मुताबिक जो भी रुपया था वे सभी शुरुआती इलाज में खर्च हो चुके हैं अब उनका उपचार कराना संभव नहीं हो रहा है. वो बताती हैं कि रूपये के अभाव के कारण उनका इलाज बीच में ही बंद कराना पड़ा है.

देखें वीडियो

सांसद से मदद की अपील

नमिता ने अपने पति की इलाज के लिए चतरा सांसद सुनील सिंह और पुलिस अधीक्षक एटीएस रांची धुर्वा को पत्र लिखकर पति के उपचार की गुहार लगाई है. उन्होंने दोनों से आर्थिक सहयोग देने के लिए विनती किया है. नमिता ने दोनों से इस मुसीबत की घड़ी में साथ देने के लिए अपील की है.

Last Updated : Mar 13, 2022, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details