चतरा: जिले में आर्मी जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई. दरअसल, मयूरहंड थाना क्षेत्र के रहने वाले अनुपम कुमार सिंह उर्फ बीटू सिंह की छुट्टी लेकर गांव आ रहे थे, इसी दौरान बेढ़ना-बारा शिव मंदिर के पास दुर्घटना हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें रांची के नामकुममिलीट्री अस्पतालभर्ती कराया गया था.जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
बहनोई की मौत के बाद छुट्टी लेकर गांव लौट रहा था सेना का जवान, सड़क हादसे में गई जान - सड़क दुर्घटना
चतरा में आर्मी के जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई. वे निजी वाहन से अपने गांव आ रहे थे, तभी बेढ़ना-बारा शिव मंदिर के पास दुर्घटना हो गई. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
सड़क दुर्घटना में गई आर्मी जवान की मौत
ये भी पढ़ें-जीप में बैठे युवक की मौत, रामगढ़ से आ रहा था रांची, जानें कैसे
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले अनुपम के बहनोई की कंरट लगने से मौत हो गई थी. जिसके बाद वह छुट्टी लेकर गांव लौट रहे थे. इसी दौरान बेढ़ना-बारा शिव मंदिर के पास दुर्घटना हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. एक साप्ताह के अंदर उपेंद्र सिंह के दामाद और बेटे की मौत से घर वालों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. वहीं, गांव में मातम पसरा हुआ है.