चतराः आर्मी जवान शहीद मनोज कुमार सिंह का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा. जिसके बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया. लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. मनोज कुमार सिंह की मौत 10 जनवरी को हुई थी. उनका इलाज बेंगलुरू के अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई.
शहीद मनोज कुमार सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा चतरा, गमगीन हुआ माहौल - आर्मी जवान शहीद मनोज कुमार सिंह
चतरा के रहने वाले आर्मी जवान शहीद मनोज कुमार सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए काफी संख्या में लोग उमड़ पड़े. उनका अंतिम संस्कार स्थानीय घाट पर पूरे सम्मान के साथ किया गया.
बता दें कि मनोज कुमार सिंह चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र स्थित बन्हे गांव के रहने वाले थे. उनके पिता प्रद्युमन सिंह रिटायर्ड शिक्षक हैं. मनोज कुमार सिंह अपने घर के छोटे बेटे थे. बुधवार को देर रात जब उनका शव उनके पैतृक निवास सिमरिया थाना क्षेत्र के बन्हे गांव पहुंचा तो हर आंख नम हो गई. सिमरिया चौक पर पूर्व सैनिक और स्थानीय लोगों द्वारा सड़क के दोनों किनारे खड़े होकर आर्मी जवान शहीद मनोज कुमार सिंह श्रद्धांजलि दी . गांव में शहीद के पार्थिव शरीर के पहुंचते ही लोगों की भीड़ आपने जबाज के दर्शन के लिए उमड़ पड़ी.
विदित हो कि जवान की मौत इलाज के दौरान 10 जनवरी को आर्मी अस्पताल बेंगलोर में हो गई थी. बुधवार को आर्मी जवान शहीद मनोज कुमार सिंह का पार्थिव शरीर एयर इंडिया से रांची पहुंचा था. जहां पर सेना के अधिकारियों ने सलामी देकर उन्हें सैनिक सम्मान के साथ गांव तक पहुंचाया. मनोज कुमार का अंतिम संस्कार सुबह स्थानीय घाट पर किया गया. मनोज कुमार के अंतिम संस्कार को समय हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.