झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में असामाजिक तत्वों ने की माहौल खराब करने की कोशिश, इलाके के लोगों में आक्रोश - chatra news

चतरा में असमाजिक तत्वों ने धार्मिक सौहार्द को खराब करने की कोशिश की है. हनुमान जी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की गयी है. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Antisocial elements tried to spoil atmosphere
Antisocial elements tried to spoil atmosphere

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2023, 7:58 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 8:11 PM IST

चतरा: टंडवा में असामाजिक तत्वों ने सौहार्द बिगड़ने का प्रयास किया है. असामाजिक तत्वों ने प्रसिद्ध चुन्दरू धाम परिसर में स्थापित भगवान हनुमान की प्रतिमा के साथ अभद्रता की है. दरअसल मंदिर परिसर में 10 दिनों से गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है. जहां रोजाना हजारों लोग 24 घंटे मेला देखने के लिए पहुंचते हैं. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने अधंरे का फायदा उठाते हुए हनुमान जी की प्रतिमा के साथ अभद्रता की है.

ये भी पढ़ें:Giridih Crime News: आपसी विवाद में बड़े भाई ने उठाया खौफनाक कदम, छोटे भाई को जिंदा जलाने का प्रयास, हालत गंभीर

हनुमान जी की प्रतिमा के साथ दुर्व्यवहार करने के बाद एक ओर जहां मेला प्रबंधक कमेटी में आक्रोश है, तो वहीं दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी भारी गुस्सा है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खंडवा बाजार होते हुए टंडवा थाना परिसर तक जुलूस निकाला. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.

इस दौरान आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर टंडवा व्यावसायिक संघ के लोगों ने मंगलवार सुबह से ही अपनी दुकानें बंद रखीं. सभी ने एक स्वर में सौहार्द बिगाड़ने में शामिल आरोपियों की 24 घंटे के भीतर गिरफ्तारी करने की मांग की है.

वहीं, इस मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची टंडवा थाना पुलिस की टीम ने प्रतिमा पहले की तरह किया और सौहार्द बिगाड़ने में शामिल असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाने की बात कही. पुलिस का कहना है कि वे मामले की जांच गंभीरता से कर रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को गरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 26, 2023, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details