चतराः जिले में सक्रिय विकास के बाधक नक्सलियों के विरुद्ध अभियान में तेजी लाते हुए उन पर नकेल कसने को ले पुलिस अब पोस्टर का सहारा लेने जा रही है. ग्रामीण व सुदूरवर्ती गांवों समेत आबादी वाले संवेदनशील इलाकों में पोस्टर लगाकर पुलिस अब न सिर्फ नक्सलियों के घृणित कार्यों व उसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने के अभियान की शुरुआत करने जा रही है.
यह भी पढ़ेंःनंदीग्राम में ममता, बोलीं- आपकी बेटी हूं, कहें तो करूंगी नामांकन, वरना नहीं
साथ ही पुलिस-पब्लिक मैत्री संबंध को प्रगाढ़ करते हुए ग्रामीणों को सशक्त बनाने की योजना भी बना रही है. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले हर छोटी-बड़ी नक्सल गतिविधियों की ससमय सूचना पुलिस तक पहुंच सके.
इस बाबत एसपी ऋषभ झा ने बताया कि माओवादियों व अन्य प्रतिबंधित नक्सली संगठनों के विरुद्ध अभियान को और तेज किया जाएगा.
एसपी ने ग्रामीणों से नक्सल गतिविधियों की त्वरित सूचना पुलिस को देने की भी अपील की है. एसपी ने कहा है कि जब तक आम लोगों का सहयोग पुलिस को नहीं मिलेगा तब तक नक्सलियों का सफाया संभव नहीं है.
यह भी पढ़ेंःघर के बाहर खेलती बच्ची को बोरी में डालकर चुरा रही थी महिला, ऐसे हुआ खुलासा
उन्होंने सूचक की पहचान गुप्त रखते हुए नक्सल गतिविधियों की सूचना पर त्वरित सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. एसपी ने कहा है कि जिले के सुदूरवर्ती व जंगली इलाकों में माओवादियों द्वारा बिछाए गए लैंड माइंस की चपेट में आकर ग्रामीण व निर्दोष विस्फोट का शिकार हो रहे हैं.
ग्रामीणों द्वारा सूचना न दिए जाने की स्थिति में माइंस की त्वरित जानकारी नहीं मिल पाती है, जिससे न सिर्फ गांवों में के लोगों को परेशानी हो रही है बल्कि जान माल का भी नुकसान हो रहा है.
पुलिस ग्रामीणों को बचाने की दिशा में ही यह कारगर पहल कर रही है. एसपी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों के मोबाइल नम्बर के साथ पोस्टर लगाए जाएंगे, ताकि जागरूक ग्रामीण पुलिस तक गुप्त सूचना पहुंचा सकें.