चतरा: विधानसभा चुनाव में ना सिर्फ राजनीतिक दल के साथ-साथ पुलिस विभाग भी कमर कस चुकी है. चुनाव में पुलिस की अहम भूमिका रहती है. चुनाव से पहले नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अंतर्राज्यीय नक्सल विरोधी अभियान तेज करने वाली है.
जानकारी के अनुसार, डीआईजी पंकज कंबोज, पुलिस निरीक्षक कार्यालय और महिला थाना का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पुलिस महकमा पूरी तरह से जुड़ चुका है. शांति और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर अंतर्राज्यीय नक्सल विरोधी अभियान में और भी तेजी लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के सभी जिलों रामगढ़, हजारीबाग, गिरीडीह, कोडरमा और चतरा की पुलिस पारा मिलिट्री फोर्स के मदद से निरंतर नक्सलियों का सफाया करने में जुटी है. इसके अलावा पलामू पुलिस के मदद से भी अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर उन्होंने एसपी को अभियान में और भी तेजी लाने का निर्देश दिया.