चतरा : बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद योजनाओं का निरीक्षण करने चतरा के पिपरवार पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि झारखंड में लंबे समय तक सत्ता पर काबिज बीजेपी सरकार ने लोगों का शोषण किया है, रोजगार, मुआवजा और विस्थापन के नाम पर सत्ताधारी दलों के नेताओं के इशारों पर कोल कंपनियों ने मोनोपोली बनाकर न सिर्फ लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखा है, बल्कि उनके साथ जस्टिस करने के बजाय छलावा किया है.
अंबा प्रसाद ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि सभी को पता है कि चतरा के कोल परियोजनाओं में सीसीएल के साथ मिलकर काम कर रही मां अंबे कंपनी मुख्यमंत्री रघुवर दास की कंपनी है और यही कारण है कि कंपनी ने स्ट्रैटजी के तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास के इशारे पर ही लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखते हुए ना तो आज तक मुआवजा का भुगतान किया और ना ही जमीन के बदले नौकरी दी, जिसके कारण रैयत आज जस्टिस के लिए दर-दर भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोयला ढुलाई करने वाले ट्रक मालिकों को बकाया भाड़ा का भुगतान अविलंब कराया जाएगा, अगर कंपनियां भाड़ा का भुगतान सहजता से नहीं करती है तो हम छीन लेंगे जो हमारा अधिकार है.