झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा: विधायक अंबा प्रसाद का रघुवर पर वार, कहा- मां अंबे कंपनी में रघुवर दास की है हिस्सेदारी

विधायक अंबा प्रसाद सरकारी योजनाओं का निरीक्षण करने चतरा पहुंची. इस दौरान उन्होंने पूर्व की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार ने मजदूरों को उनके अधिकार से वंचित किया है, लेकिन अब महागठबंधन की सरकार में मजदूरों को उनका हक मिलेगा.

Amba Prasad reached Chatra to inspect government schemes
चतरा पहुंची अंबा प्रसाद

By

Published : May 24, 2020, 9:02 PM IST

चतरा : बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद योजनाओं का निरीक्षण करने चतरा के पिपरवार पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा है कि झारखंड में लंबे समय तक सत्ता पर काबिज बीजेपी सरकार ने लोगों का शोषण किया है, रोजगार, मुआवजा और विस्थापन के नाम पर सत्ताधारी दलों के नेताओं के इशारों पर कोल कंपनियों ने मोनोपोली बनाकर न सिर्फ लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखा है, बल्कि उनके साथ जस्टिस करने के बजाय छलावा किया है.

जानकारी देती अंबा प्रसाद

अंबा प्रसाद ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि सभी को पता है कि चतरा के कोल परियोजनाओं में सीसीएल के साथ मिलकर काम कर रही मां अंबे कंपनी मुख्यमंत्री रघुवर दास की कंपनी है और यही कारण है कि कंपनी ने स्ट्रैटजी के तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास के इशारे पर ही लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखते हुए ना तो आज तक मुआवजा का भुगतान किया और ना ही जमीन के बदले नौकरी दी, जिसके कारण रैयत आज जस्टिस के लिए दर-दर भटक रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोयला ढुलाई करने वाले ट्रक मालिकों को बकाया भाड़ा का भुगतान अविलंब कराया जाएगा, अगर कंपनियां भाड़ा का भुगतान सहजता से नहीं करती है तो हम छीन लेंगे जो हमारा अधिकार है.

इसे भी पढे़ं:- भ्रष्टाचार के विरुद्ध चतरा एसपी की बड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी समेत दारोगा निलंबित

बड़कागांव की विधायक ने कहा है कि अब विस्थापित लोगों और महत्व को हर हाल में इंसाफ मिल कर रहेगा, क्योंकि प्रदेश में भाजपा की नहीं, बल्कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार है, जनता भी एकजुट हो चुकी है, आम लोगों की समस्याएं से सीएम को भी जल्द अवगत कराया जाएगा. कांग्रेस विधायक ने कहा कि कोयलांचल में लोकल सेल का गठन कर स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ बेलगाम कंपनियों पर लगाम लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details