चतरा: झारखंड में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नकेल को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो चुका है. जिले में वाहन चेकिंग अभियान तेज करते हुए सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही दूसरे जिलों और राज्यों से चतरा में प्रवेश करने वाले लोगों की स्क्रीनिंग भी शुरू हो गई है.
इस बाबत उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ चतरा-हजारीबाग बॉर्डर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बॉर्डर पर तैनात सुरक्षाबलों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया. वहीं, अधिकारियों के साथ चतरा चौपारण मुख्य पथ पर स्थित से वाया पुल पर बने चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने सीमा को सील करते हुए सभी आने जाने वाले छोटे और बड़े वाहनों की गहनता से जांच करते हुए लोगों की स्क्रीनिंग करने का भी निर्देश दिया.