चतरा: तीसरे चरण के तहत 12 दिसंबर को होने वाले सिमरिया विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया तेज हो गई है. नामांकन के दूसरे दिन आजसू प्रत्याशी मनोज चंद्रा ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. उन्होंने अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ दीपू कुमार के समक्ष दो सेटों में पर्चा भरा है. वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
आजसू प्रत्याशी ने कहा कि राज्य गठन के करीब 19 साल बीत जाने के बाद भी प्राकृतिक सम्पदाओं से परिपूर्ण सिमरिया विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो सका है. राष्ट्रीय स्तर के कल कारखाने होने के बाद भी यहां के लोग बिजली, पानी, सिंचाई, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि वे जनता की अदालत में पेश हो चुके हैं, अगर उन्हें लोगों का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त होता है तो उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
मनोज चंद्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिमरिया विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां और उसके विधायक कर चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा समय तक इस इलाके का प्रतिनिधित्व करने का मौका सत्ताधारी पार्टी भाजपा के विधायकों को मिली है, लेकिन देश और प्रदेश में डबल इंजन की मजबूत सरकार के कार्यकाल में भी यहां मूलभूत सुविधाएं बहाल नहीं हो पाई हैं. देश के उच्च कोटि के कल कारखाने इस विधानसभा क्षेत्र में स्थित होने के बाद भी यहां के लोगों की जरूरतों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है. जिसके कारण बिजली, पानी, सिंचाई, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याएं दूर नहीं हो पाई है.