झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

AJSU प्रत्याशी मनोज चंद्रा ने भरा नामांकन पर्चा, कहा- सेवा का फल देगी सिमरिया की जनता - आजसू प्रत्याशी

चतरा के सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से आजसू प्रत्याशी मनोज चंद्रा ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं बहाल करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

AJSU प्रत्याशी मनोज चंद्रा

By

Published : Nov 20, 2019, 8:47 AM IST

चतरा: तीसरे चरण के तहत 12 दिसंबर को होने वाले सिमरिया विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया तेज हो गई है. नामांकन के दूसरे दिन आजसू प्रत्याशी मनोज चंद्रा ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. उन्होंने अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ दीपू कुमार के समक्ष दो सेटों में पर्चा भरा है. वहीं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

देखें पूरी खबर

आजसू प्रत्याशी ने कहा कि राज्य गठन के करीब 19 साल बीत जाने के बाद भी प्राकृतिक सम्पदाओं से परिपूर्ण सिमरिया विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास नहीं हो सका है. राष्ट्रीय स्तर के कल कारखाने होने के बाद भी यहां के लोग बिजली, पानी, सिंचाई, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि वे जनता की अदालत में पेश हो चुके हैं, अगर उन्हें लोगों का प्यार और आशीर्वाद प्राप्त होता है तो उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

मनोज चंद्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिमरिया विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां और उसके विधायक कर चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा समय तक इस इलाके का प्रतिनिधित्व करने का मौका सत्ताधारी पार्टी भाजपा के विधायकों को मिली है, लेकिन देश और प्रदेश में डबल इंजन की मजबूत सरकार के कार्यकाल में भी यहां मूलभूत सुविधाएं बहाल नहीं हो पाई हैं. देश के उच्च कोटि के कल कारखाने इस विधानसभा क्षेत्र में स्थित होने के बाद भी यहां के लोगों की जरूरतों पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है. जिसके कारण बिजली, पानी, सिंचाई, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत समस्याएं दूर नहीं हो पाई है.

ये भी देखें- JMM को लग सकता है झटका, रद्द हो सकती है सुखराम उरांव की उम्मीदवारी

जनता पर है विश्वास सेवा का मिलेगा फल
आजसू प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें सिमरिया की जनता पर पूरा विश्वास है. इस चुनाव में उनकी न सिर्फ जीत पक्की होगी बल्कि सिमरिया विधानसभा प्रदेश की राजनीति में इतिहास भी रचेगा. उन्होंने कहा कि वे विगत दस वर्षों से लगातार क्षेत्र में जनता की सेवा में जुटे हैं. ऐसे में उनकी जीत हर हाल में होगी. वे लोकतंत्र के मंदिर में एंट्री कर क्षेत्र का विकास हर हाल में करेंगे.

गौरतलब है कि भाजपा से सालों पुराने गठबंधन को तोड़कर आजसू ने सिमरिया विधानसभा सीट पर अपना प्रत्याशी उतारा है. पार्टी ने यहां से पूर्व विधायक रामचंद्र राम के पुत्र मनोज चंद्रा पर विश्वास जताते हुए उनपर सिमरिया का अभेद किला फतह करने की जिम्मेवारी सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details