चतरा: जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. चतरा के लावालौंग प्रखंड में संचालित दो विद्यालयों में सरकारी नुमाइंदों की लापरवाही के कारण कई छात्र-छात्राएं शिक्षा से महरूम होने की कगार पर थे. आक्रोशित अभिभावकों ने रोष जताते हुए विद्यालय में ताला जड़ दिया था. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड नहीं देने पर विद्यालय को अनिश्चितकालीन के लिए बंद करने की चेतावनी दी थी.
दिया गया एडमिट कार्ड
वहीं, ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल और जिला प्रशासन हरकत में आया और मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूली बच्चों को एडमिट कार्ड जारी कर दिया.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन से मिले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के विशेष सचिव, टीबी उन्मूलन पर हुई चर्चा
ये थे मामला
दरअसल, मामला लावालौंग प्रखंड के आतमपुर और लमटा उत्क्रमित उच्च विद्यालय से जुड़ा है. जहां की दर्जनों छात्र-छात्राएं इस बार आठवीं की बोर्ड की परीक्षा से वंचित हो सकते थे. इन बच्चों के बीच न तो विद्यालय प्रबंधन की ओर से एडमिट कार्ड का वितरण किया गया था और न ही कोई अन्य व्यवस्था. ऐसे में परीक्षा की बाट जो रहे बच्चों का भविष्य अंधकारमय होने का भय अभिभावकों को सता रहा था.
ये भी पढ़ें-JSCA स्टेडियम में सीएम हेमंत ने किया सोलर पावर और C-3 फिटनेस हब का उद्घाटन, धोनी भी रहे मौजूद
'ईटीवी भारत को धन्यवाद'
ऐसे में ईटीवी भारत की टीम ने मामले को जोरदार तरीके से उठाया गया. ईटीवी भारत में खबर चलाए जाने के बाद जिला प्रशासन और झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा से पहले ही छात्रों को एडमिट कार्ड जारी कर दिया. विद्यालय के छात्र-छात्राएं ने इसके लिए ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.