चतरा: नए आधार कार्ड निर्माण और उसमें व्याप्त त्रुटियों की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है. अब न तो उन्हें विभिन्न सरकारी बैंकों और पोस्ट ऑफिस के चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही अहले सुबह से उठकर लंबी लाइनों में घंटों खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना होगा.
लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार ने भारत संचार निगम लिमिटेड को आधार कार्ड निर्माण और उसके शुद्धिकरण की नई जिम्मेवारी सौंपी है. सरकार की इस योजना के तहत चतरा जिला मुख्यालय स्थित बीएसएनएल एक्सचेंज कार्यालय में अब आवेदकों का नया आधार कार्ड बनाया जाएगा. साथ ही उसमें व्याप्त त्रुटियों को भी सुधारा जाएगा.
इसे लेकर एक्सचेंज कार्यालय में बीएसएनएल के महाप्रबंधक बीके झा और उप महाप्रबंधक मनोरंजन प्रसाद ने संयुक्त रूप से आधार कार्ड केंद्र और कॉल सेंटर का उद्धाटन फीता काटकर किया. मौके पर महाप्रबंधक ने कहा कि इससे पहले जोन के अन्य जिले हजारीबाग, रामगढ़ और गिरिडीह में आधार कार्ड केंद्र खोला जा चुका है. जबकि चतरा में आज केंद्र खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्र में नए लोगों का आधार कार्ड निशुल्क बनाया जाएगा, जबकि त्रुटि वाले आधार कार्ड में पचास रुपये बतौर सरकारी शुल्क लेकर सुधारा जाएगा, जबकि तीस रुपए में आधार कार्ड प्रिंट होगा.