चतरा: जिले में वन विभाग की टीम ने अंतरराज्यीय लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दक्षिणी वन प्रमंडल के डीएफओ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापामारी टीम ने अवैध सखुआ का बोटा लदा 12 चक्का ट्रक जब्त किया है. जब्त ट्रक से वन विभाग की टीम ने सखुआ का 40 अवैध बोटा समेत झारखंड-बिहार के विभिन्न जिलों की वाहन रजिस्ट्रेशन की फर्जी नंबर प्लेट बरामद की हैं.
चतरा: अंतरराज्यीय लकड़ी तस्करों के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध सखुआ बोटा लदा ट्रक जब्त - चतरा में लकड़ी तस्करी के खिलाफ कार्रवाई
चतरा में वन विभाग की टीम ने अंतरराज्यीय लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान अवैध सखुआ का बोटा लदा 12 चक्का ट्रक जब्त किया है.
ये भी पढ़े-बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी पहुंचे पश्चिम बंगाल, रोड शो और रैली में हुए शामिल
छापामारी टीम में शामिल वनपाल ने बताया कि तस्करी में शामिल गिरोह के तस्कर गाड़ी में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लकड़ी की स्मगलिंग करते थे. झारखंड में झारखंड का और बिहार में बिहार का फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ी का संचालन होता था. उन्होंने बताया कि बरामद लकड़ी का बाजार मूल्य करीब दो लाख रुपये है. हालांकि छापामारी के दौरान गाड़ी का चालक और तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भागने में सफल रहे. वनपाल ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है, तस्करों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.