चतरा: पुलिस ने बिहार बॉर्डर के जंगली इलाकों में सक्रिय शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध रूप से संचालित चार दर्जन अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान लगभग दो सौ ड्राम अवैध जावा महुआ भी जब्त किया है.
चतरा में शराब माफियाओं पर कार्रवाई, कई शराब भट्ठी को किया गया धवस्त - शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया
चतरा में पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही है. बुधवार को भी एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध रूप से संचालित चार दर्जन अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. इस दौरान पुलिस ने दो सौ ड्राम अवैध जावा महुआ भी जब्त किया.
![चतरा में शराब माफियाओं पर कार्रवाई, कई शराब भट्ठी को किया गया धवस्त Action against liquor mafia in Chatra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10573031-461-10573031-1612961047277.jpg)
शराब माफियाओं पर कार्रवाई
इसे भी पढे़ं: चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित हंटरगंज थाना क्षेत्र के जिरुलिया, जबड़ा और मोची टोला इलाके में एसपी के निर्देश पर शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया. अधिकारियों के मौजूदगी में जेसीबी से की शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया.