चतरा: सिमरिया थाना पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने इलाके में सक्रिय लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. एसडीपीओ बचन देव कुजूर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग और पुलिस की टीम ने एनएच 99 चतरा-रांची मुख्य पथ पर स्थित बगरा मोड़ इलाके से अवैध लकड़ी की बड़ी खेप जब्त की है.
चतरा में लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 102 बोटा अवैध लकड़ी जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार - Action against illegal wood smugglers in chatra
चतरा में लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध लकड़ी की बड़ी खेप जब्त की है. चार तस्करों को भी हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ें-छठे दिन भी नहीं हो सकी सिर कटे शव की पहचान, पुलिस मार रही अंधेरे में तीर
भागने की फिराक में थे तस्कर
वाहन जांच अभियान के दौरान छापेमारी टीम ने लकड़ी का बोटा लदे पिकअप गाड़ी जब्त की है. मौके से पुलिस ने पिकअप गाड़ी को एस्कॉर्ट कर रहे बोलेरो गाड़ी के साथ चार तस्करों को भी धर दबोचा है. तस्कर पिकअप गाड़ी में करम लकड़ी का 102 बोटा लादकर तस्करी के लिए ले जा रहे थे. रेंजर ने बताया कि छापेमारी के दौरान तस्कर टीम को चकमा देकर भागने की फिराक में लगे थे. लेकिन जवानों ने नाकेबंदी कर उन्हें धर दबोचा. बरामद की गई लकड़ी का बाजार मूल्य करीब एक लाख रुपये बताया जा रहा है.