चतरा: गड्ढों में हिचकोले खाते ये वाहन किसी पगडंडी पर नहीं चल रहे. बल्कि यह देश का सबसे बड़ा उपक्रम राष्ट्रीय राजमार्ग है. आजादी के 7 दशक बीत जाने के बाद भी झारखंड राज्य का चतरा जिला मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. न तो यहां आवागमन की समुचित सुविधा है और न ही बदहाल सड़कों के अलावा यहां यातायात का कोई और साधन. जंगलों पहाड़ों से घिरा यह जिला शाम होते ही टापू में तब्दील होकर रह जाता है. कारण है जिले से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्गों का बदहाल होना.
जिले की लाइफ लाइन माना जाने वाला एनएच-99 और एनएच-100 पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो गयी है. जिससे न सिर्फ सरकार की गरिमा धूमिल हो रही है बल्कि विकास का पहिया भी थम गया है. सड़क में गड्ढे है या गड्ढों में सड़क लोग असमंजस में हैं. यही राजमार्ग अब लोगों के लिए मौत की डगर साबित होने लगी है. सड़कों का हाल बदहाल है जो आए दिन दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है.
एनएच-99 और 100 बदहाल
यह कोई आम सड़क नहीं बल्कि भारत सरकार की सबसे बड़ी उपक्रम राष्ट्रीय राजमार्ग योजना के स्थिति को बयां कर रहे एनएच 100 और 99 हैं. झारखंड के चतरा को बिहार राज्य के कई जिलों से जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग 99 और 100 इन दिनों भ्रष्ट तंत्र की उपेक्षा का दंश झेल रहा है. जिससे सड़क की दशा इन दिनों काफी जर्जर हो गई है.