चतराः जिला पुलिस को सूचना मिली कि एक तस्कर बड़े पैमाने पर डेटोनेटर लेकर जाने वाला है. इस सूचना के आधार पर लावालौंग थाना क्षेत्र के कटिया पंचायत भवन के समीप वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इस चेकिंग के दौरान 15 पीस डेटोनेटर के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्कर का नाम राजू भुइयां है.
चतराः 15 पीस डेटोनेटर के साथ एक गिरफ्तार, वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता - SDPO Ashok Ravidas
चतरा पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 15 पीस डेटोनेटर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर का नाम राजू भुइयां है. पुलिस पूछताछ कर रही है.
गिरफ्तार तस्कर के पास से मिला डेटोनेटर
यह भी पढ़ेंःचतरा में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक, लगाया भू-माफिया को अवैध कब्जा दिलाने का आरोप
गिरफ्तार तस्कर के पास से एक बाइक, एक मोबाइल और 1500 रुपये भी बरामद हुए हैं. एसडीपीओ अशोक रविदास ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान एक तस्कर को डेटोनेटर के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया. अब पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है, ताकि डेटोनेटर बेचने और खरीदने वालों की जानकारी मिल सके.