चतरा: जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र में एक युवती ने खुद को जलाने की कोशिश की. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन युवती बुरी तरह से जल गई है. उसे इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. युवती ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि मनहे गांव निवासी दिवाकर चौबे और नवादा गांव निवासी नवीन रविदास उसकी अश्लील फोटो वायरल करने को लेकर लगातार धमकी दे रहे थे.
युवती ने पुलिस को बताया कि दोनों युवक उसे अकेले में मिलने को लेकर नदी के किनारे बुलाने की भी बात करते थे. नवीन रविदास का दुकान लड़की के घर के बगल में ही है. युवती ने बताया है कि नवीन के दुकान में ही मिलने के लिए नवीन और दिवाकर ने उसे बुलाया, वहां पहुंचने पर दिवाकर ने थप्पड़ मारा और नवीन ने नदी किनारे बुलाया, नदी किनारे नहीं आने पर फोटो वायरल कर देने की धमकी दी.