चतरा: विश्व में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस से जहां एक ओर केंद्र और राज्य सरकार के साथ स्वास्थ्य महकमा पूरी जोर शोर से युद्ध लड़ रहा है. वहीं धीरे-धीरे देश के कई कर्मवीर कोरोना से लड़ने में उठ खड़े हुए हैं. कोई खाने का सामान होम डिलीवरी कर घर पहुंचाने में लगा है तो कोई जन भागीदारी का फर्ज निभा रहा है.
एक चिकित्सक के कार्य से प्रभावित होकर समाजसेवी सूरज भूषण शर्मा और उनका परिवार पिछले दो दिनों से लोगों के लिए मास्क बनाने में लगे हैं. सूरज भूषण शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने एक इंटरव्यू देखा था कि कैसे एक चिकित्सक तीन दिन कोरोना पेशेंट का ईलाज करता है और तीन दिनों तक लोगों के लिए मास्क बनाता है.